‘पुष्पा: द राइज’ की श्रीवल्ली, ‘एनिमल’ में रहीं बेअसर

Rashmika-Mandanna-to-take-a-break-from-Pushpa-2-620

‘एनिमल’ में लोगों को रनबीर और रश्मिका के बीच की केमिस्ट्री पसंद नहीं आई। उनसे ज्‍यादा रनबीर कपूर और तृप्ति डिमरी की केमिस्ट्री दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच पाने में सफल रही।  

‘एनिमल’ के एक सीन में रनबीर कपूर और तृप्ति डिमरी को एक बेहद इंटीमेट सीन के दौरान किस करते दिखाया गया है। उस सीन में दोनों बिल्कुल जादुई नजर आते हैं।

फिल्‍म में रनबीर और तृप्ति की यह केमिस्ट्री फैंस को इतनी अधिक पसंद आई कि उन्हें लगता है कि फिल्‍म में तृप्ति डिमरी को मेन लीड एक्ट्रेस होना चाहिए था क्‍योंकि वह फिल्‍म में रश्मिका मंदाना से बेहतर लगी थीं।

 ‘एनिमल’ में रश्मिका के डायलॉग डिलीवरी से भी लोगों को काफी समस्या हुई। कई बार तो फिल्‍म में उनके व्‍दारा बोले गए डायलॉग दिमाग पर काफी जोर डाले जाने के बावजूद लोगों की समझ में नहीं आते।

5 अप्रैल 1996 को कर्नाटक के विराजपेट में जन्मी रश्मिका के पिता मदन मंदाना एक कॉफी एस्टेट के मालिक हैं। रश्मिका ने साइकोलॉजी में मास्‍टर डिग्री हासिल है। कॉलेज में रहते हुए रश्मिका ने ‘क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस 2014’ प्रतियोगिता जीती थी। उसके बाद उन्हें मॉडलिंग  असाइनमेंट मिलने शुरू हो गए।

2016 में, महज 20 साल की उम्र में, कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से रश्मिका ने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। 4 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने 50 करोड़ की कमाई करते हुए, उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म का रिकार्ड अपने नाम किया था।

‘किरिक पार्टी’ के बाद रश्मिका ‘अंजनिपुत्र’, ‘चमक’, ‘चलो’, ‘गीता गोविंदम’, ‘यजमान’, ‘सरिलेरू नीकेवारू’, ‘भीष्म’, ‘पोगारू’, ‘सुल्तान’, ‘सीता रामम’ और ‘वरिसु’ जैसी हिट फिल्मों में दिखीं। इसके बाद उन्‍हैं कभी मुड़कर देखने की जरूरत महसूस नहीं हुई।

साउथ में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में से एक, रश्मिका मंदाना, आज एक फिल्म के लिए लगभग 3 से 4 करोड़ रुपए की फीस लेती हैं।

2022 में आई, अल्लू अर्जुन स्टारर पेन इंडिया फिल्‍म ‘पुष्पा: द राइज’ में श्रीवल्ली के रोल में रश्मिका मंदाना को काफी पसंद किया गया। रश्मिका गजब की खूबसूरत तो हैं ही, लेकिन उनकी प्रभावशाली आंखें, उनकी खूबसूरती को और बढा देती हैं। वह अपनी आंखों और एक्‍सप्रेशन के जरिये सब कुछ कह जाती हैं ।

साउथ में रश्मिका मंदाना की लोकप्रियता को देखते हुए फैंस फिल्‍म ‘‍एनिमल’ की रिलीज के पहले, रनबीर कपूर और रश्मिका की जोड़ी को सिल्‍वर स्‍क्रीन पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे। संदीप रेड्डी वांगा व्‍दारा निर्देशित इस फिल्‍म में रनबीर कपूर के अपोजिट उन्‍होंने गीतांजलि का मेन लीड रोल निभाया है।

लेकिन जैसी कि उम्‍मीद की जा रही थी रनबीर कपूर और रश्मिका की ऑन स्‍क्रीन कैमिस्‍ट्री ने फैंस को काफी निराश किया।

‘एनिमल’ के बाद रश्मिका, विक्की कौशल के साथ  पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ कर रही हैं। फिल्‍म में रश्मिका मराठा साम्राज्य के संस्थापक और महान योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी येसुबाई भोंसले का किरदार निभाएंगी।

‘छावा’  के अलावा रश्मिका मंदाना  पेन इंडिया फिल्‍म ‘पुष्पा द रुल’ की शूटिंग भी कर रही है। इसके अलावा रश्मिका की झोली में एक और फिल्‍म रेनबो’ भी है।