प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी को जन्मदिन की बधाई दी

navbharat-timesxdxwsz

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी।

बनर्जी अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख भी हैं। वह शुक्रवार को 69 वर्ष की हो गईं।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।’’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी बनर्जी को बधाई दी और बांग्ला भाषा में ‘एक्स’ पर अपनी शुभकामनाएं पोस्ट कीं।