संगीत यात्रा पर निकल रही हैं परिणीति चोपड़ा

Musical-Journey-Parineeti-Chopra

मुंबई,  अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वह आधिकारिक तौर पर एक गायिका के रूप में संगीत क्षेत्र में कदम रख रही हैं।

शास्त्रीय संगीत की पृष्ठभूमि रखने वाली चोपड़ा ने एंटरटेनमेंट कंसल्टेंट एलएलपी के साथ एक करार किया है, जो मनोरंजन जगत में एक प्रसिद्ध नाम है।

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा “संगीत, मेरे लिए, हमेशा खुशी की जगह रही है। मैंने दुनिया भर के अनगिनत संगीतकारों को मंच पर कार्यक्रम पेश करते देखा है और अब आखिरकार उस दुनिया का हिस्सा बनने का समय आ गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करने को लेकर बहुत भाग्यशाली, धन्य महसूस करती हूं और मैं बता नहीं सकती कि इस संगीत यात्रा को शुरू करने के लिए मैं कितना उत्साहित हूं।’’

उन्होंने कहा कि यह यात्रा मुझे एक साथ दो क्षेत्रों में करियर बनाने का अवसर देती है।

परिणीति चोपड़ा संगीत की दुनिया में पूरी तरह से नयी नहीं हैं क्योंकि उन्होंने 2017 की अपनी फिल्म “मेरी प्यारी बिंदु” के लिए “माना के हम यार नहीं” गाना गाया था।