नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं और देशवासियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प में योगदान देने का आह्वान किया।
शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं लोकतंत्र के इस पावन अवसर पर सभी स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं और देश की एकता व अखंडता के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर जवानों को नमन करता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आइये, हम सब मिलकर गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने का प्रण लें और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में अपना योगदान दें।’’
भारत आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नेतृत्व में नयी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हो रहा है।
भारत को 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से आजादी तो मिल गई थी लेकिन 26 जनवरी 1950 को भारत एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित हुआ। इसी दिन देश का संविधान लागू हुआ था।