नयी दिल्ली, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) ने महाराष्ट्र में हरित हाइड्रोजन परियोजनाएं विकसित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
एनजीईएल की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अगले पांच वर्षों में राज्य सरकार की हरित निवेश योजना के एक हिस्से के रूप में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसमें 80,000 करोड़ रुपये के संभावित निवेश की परिकल्पना की गई है।
कंपनी के अनुसार, मुंबई में राज्य के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सोमवार को एनजीईएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित भार्गव तथा महाराष्ट्र सरकार के उप सचिव (ऊर्जा) नारायण कराड के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया।
एनजीईएल एनटीपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है। इसकी परिचालन क्षमता 3.4 गीगावॉट से अधिक है।