रोल्स-रॉयस कार के खरीदारों में अब 45 साल के धनाढ्य भारतीयः कंपनी

Prabhatkhabar_2022-10_b356ca67-1925-4ccb-bf84-a1709cbfbdfe_rolls_royce_spectre

चेन्नई, भारत में ब्रिटिश लक्जरी वाहन विनिर्माता रॉल्स-रॉयस की कारें खरीदने वाले अधिकतर ग्राहक करीब 45 वर्ष की आयु के बेहद अमीर लोग हैं। कंपनी के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

रॉल्स-रॉयस मोटर कार्स ने मंगलवार को अपना नया पूर्ण इलेक्ट्रिक वाहन ‘स्पेक्टर’ दक्षिण भारतीय बाजार में पेश किया। इसकी चेन्नई में शोरूम कीमत 10 करोड़ रुपये है।

इस मौके पर स्पेक्टर मॉडल का ‘चार्टरेस’ (हरा-पीला) रंग का खास संस्करण भी पेश किया गया।

कंपनी के उत्पाद एवं क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक इवान कांग ने कहा कि रॉल्स-रॉयस कार खरीदने का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों की औसत आयु स्पेक्टर श्रेणी वाली कार खरीदने वाले बेहद अमीर लोगों की औसत आयु के साथ घटकर 45 साल के करीब आ गई है।

हालांकि, कांग ने स्पेक्टर श्रेणी वाली कार को वर्ष 2023 में वैश्विक बाजार में पेश किए जाने के बाद से इसकी बुकिंग का कोई आंकड़ा देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि स्पेक्टर की ‘मजबूत मांग’ रही है और इसकी आपूर्ति के लिए कारों की प्रतीक्षा अवधि एक वर्ष से अधिक होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि रॉल्स-रॉयस कारें विशेष रूप से तैयार की जाती हैं और कीमत ग्राहकों की पसंद पर निर्भर करती है। स्पेक्टर मॉडल की शुरुआती कीमत 7.50 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।

रॉल्स-रॉयस मोटर कार्स ने ‘स्पेक्टर’ को भारतीय बाजार में पेश करने के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है। उसने वर्ष 2030 के अंत तक समूचे पोर्टफोलियो में कारों की इलेक्ट्रिक रेंज को शामिल करने की बात कही है।