मुंबई, महिला प्रीमियर लीग के शुरूआती चरण में ज्यादा भारतीय खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन नहीं कर सकीं लेकिन मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी कोच देविका पल्शिकर का मानना है कि 23 फरवरी से जब दूसरा सत्र शुरू होगा तो उन पर प्रदर्शन करने का दबाव नहीं होगा।
पिछले साल महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में मुंबई टीम के लिए भारतीय खिलाड़ियों में केवल हरमनप्रीत कौर और साइका इशाक ही प्रभावशाली रही थी।
हरमनप्रीत (281 रन) सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं जबकि इशाक (15 विकेट) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहीं थीं।
खिताब जीतने वाली मुंबई टीम के लिए विदेशी खिलाड़ी इंग्लैंड की नैट साइवर ब्रंट और हेले मैथ्यूज ने आल राउंड प्रदर्शन दिखाया था।
पल्शिकर ने यहां पीटीआई से कहा, ‘‘मैं मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के बारे में ही बात कर सकती हूं क्योंकि मुझे नहीं लगता कि हमारे यहां इस तरह का माहौल होता है कि हमारे खिलाड़ी किसी भी तरह के दबाव में आयेंगे। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे भारतीय घरेलू खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बराबर ही प्रदर्शन करते हैं इसलिये मैं मुंबई इंडियंस के लिए कह सकती हूं कि उन पर कोई दबाव नहीं है। ’’