रांची, पहले तीन क्वार्टर में तीन गोल करके न्यूजीलैंड ने एफआईएच महिला हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर में शुक्रवार को इटली को 3 . 1 से हराकर पांचवां स्थान हासिल किया ।
न्यूजीलैंड के लिये रोस टिनान ने सातवें मिनट में, कप्तान ओलिविया मैरी ने 10वें और हन्नाह कोटेर ने 31वें मिनट में गोल दागे । इटली के लिये एकमात्र गोल इवाना पेसिना ने 21वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर दागा ।
न्यूजीलैंड ने अपेक्षा के अनुरूप पहले ही मिनट से आक्रामक हॉकी खेली जिसका फायदा तीसरे मिनट में पहले पेनल्टी कॉर्नर के रूप में मिला लेकिन उस पर गोल नहीं हो सका ।
चार मिनट बाद न्यूजीलैंड को दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर टिनान ने रिबाउंड पर गोल किया । तीन मिनट बाद मैरी ने फील्ड गोल करके न्यूजीलैंड की बढत दुगुनी कर दी । इस बीच इटली के लिये इवाना ने पेनल्टी कॉर्नर को तब्दील किया । तीसरे क्वार्टर के पहले ही मिनट में न्यूजीलैंड ने कोटेर के गोल पर बढत फिर दुगुनी कर ली ।