ममता की लोकसभा चुनाव संबंधी घोषणा रणनीति का हिस्सा हो सकती है: राकांपा (पवार गुट)

mamata3-f_1693216528

मुंबई,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) ने बुधवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के रुख को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा किसी ‘रणनीति’ का हिस्सा हो सकती है।

पार्टी ने इस बात पर जोर दिया कि ‘इंडिया’ गठबंधन भाजपा के खिलाफ एकजुट है।

शरद पवार की अगुवाई वाली राकांपा के प्रवक्ता क्लाइड क्रेस्टो ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ममता बनर्जी और उनकी पार्टी ‘इंडिया’ गठबंधन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वे हमारे साथ हैं और हम भाजपा के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ेंगे। अगर ममता जी ने कोई बयान दिया है तो यह किसी रणनीति का हिस्सा हो सकता है। ‘इंडिया’ गठबंधन में कोई समस्या नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दलों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है जो विपक्षी गठबंधन को मजबूती प्रदान करेंगे।

ममता बनर्जी ने इससे पहले आज कहा, ‘‘मैंने उन्हें (कांग्रेस को) एक प्रस्ताव (सीट बंटवारे पर) दिया था, लेकिन उन्होंने इसे शुरू में ही ठुकरा दिया। अब हमारी पार्टी ने बंगाल में अकेले लड़ने का फैसला किया है।’’