महबूबा मुफ्ती ने जम्मू में पीडीपी नेताओं के साथ बैठक की

659d27957a268

जम्मू,  जम्मू क्षेत्र में जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने के प्रयासों के तहत पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को यहां पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात की।

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री जम्मू शहर के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

पीडीपी के अतिरिक्त महासचिव सतपॉल सिंह चरक ने कहा, “उन्होंने (महबूबा मुफ्ती) यहां नेताओं के साथ बैठक की और पार्टी गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने क्षेत्र में जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के उपायों और कार्यक्रमों पर चर्चा की।”