मेदवेदेव, यास्त्रेम्स्का आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में

Tennis: US Open

मेलबर्न,रूस के दानिल मेदवेदेव ने नौवीं वरीयता प्राप्त हुबर्ट हुरकाज को करीब साढे चार घंटे तक चले मुकाबले में 7 . 6, 2 . 6, 6 . 3, 5 . 7, 6 . 4 से हराकर चार साल में तीसरी बार आस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली ।

करीब चार घंटे तक चले मैराथन मुकाबले में मेदवेदेव ने हुरकाज की वापसी के हर प्रयास को नाकाम कर दिया ।

अब उनका सामना विम्बलडन चैम्पियन कार्लोस अलकाराज या ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा ।

अमेरिकी ओपन 2021 चैम्पियन मेदवेदेव दो बार यहां उपविजेता रह चुके हैं ।

इससे पहले यूक्रेन की डायना यास्त्रेम्स्का ने लिंडा नोस्कोवा को हराकर महिला एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और वह पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के अंतिम चार में पहुंची है ।

यूक्रेन की 93वीं रैंकवाली डायना ने क्वालीफायर के जरिये मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया था । अब वह 12वीं रैंकिंग वाली झेंग किंवेन या अन्ना कालिंस्काया से खेलेंगी ।

वह 1978 में क्रिस्टीन स्टोरी के बाद ओपन युग में आस्ट्रेलियाई ओपन महिला एकल के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी क्वालीफायर है ।

नोस्कोवा ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की राह में शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक को मात दी थी ।