ओडिशा में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के दिन पैदा हुए कई बच्चों का नाम राम, सीता रखा गया

1659883-image-2024-01-22t134211534

केंद्रपाड़ा,  ओडिशा के केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जिलों में कई माता-पिता ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन पैदा हुए अपने बच्चों का नाम राम और सीता रखा है।

केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जिलों के सरकारी और निजी अस्पतालों में 22 जनवरी को पैदा हुए कम से कम छह शिशुओं का नाम उनके माता-पिता ने भगवान राम और देवी सीता के नाम पर रखा था। शिशुओं में पुत्र और पुत्री दोनों शामिल है।

हालांकि ओडिशा में परंपरा और प्रथा है कि जन्म के 21वें दिन पूजा के बाद बच्चे का नाम रखा जाता है लेकिन सोमवार को राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से अभिभूत माता-पिता ने नवजात शिशुओं का नाम राम और सीता रख दिया।

बेटी को जन्म देनी वाली प्रियंका मलिक (24) ने कहा, “यह सनातन धर्म के सभी अनुयायियों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। इसी दिन हमारे परिवार में एक नए मेहमान के आगमन के कारण हमारी खुशी दोगुनी हो गई।’



केंद्रपाड़ा शहर के एक निजी नर्सिंग होम में सोमवार को एक बेटे को जन्म देने के बाद रेनूबाला राउत (24) बहुत खुश है। रेनूबाला के पति अजय ने कहा, “मैं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन एक बेटे का पिता बन गया हूं। पुत्र के शुभ दिन पर जन्म लेने से हम बहुत प्रसन्न हैं। हमने अपने बेटे का नाम राम रखने का फैसला किया है।”

राज्य के विभिन्न हिस्सों में भी माता-पिता ने इस दिन जन्मे शिशुओं के नाम राम और सीता रखे हैं।