चीन में लगातार चौथे महीने विनिर्माण गतिविधियों में गिरावट

2024_1image_12_57_485145912manufacturing-ll

सिंगापुर, चीन में विनिर्माण गतिविधियों में जनवरी में लगातार चौथे महीने गिरावट आई है। यह कमजोर मांग और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में सुस्त पुनरुद्धार का संकेत है।

आधिकारिक खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) जनवरी में 49.2 रहा, जो दिसंबर 2023 में 49.0 पर था।

खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) में 50 से ऊपर अंक का मतलब गतिविधियों में विस्तार से और 50 से कम का आशय संकुचन से होता है।

आईएनजी इकनॉमिक्स के लिन सॉन्ग ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘ कुल मिलाकर पीएमआई आंकड़ों से पता चलता है कि चीन की अर्थव्यवस्था अपेक्षाकृत नरम बनी हुई है…’’

वैश्विक महामारी के बाद अप्रत्याशित रूप से लंबी कमजोरी के बीच अर्थव्यवस्था पिछले साल 5.2 प्रतिशत की वार्षिक गति से बढ़ी।

सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार, औद्योगिक गतिविधियों के अलावा चीन का गैर-विनिर्माण पीएमआई बढ़कर 50.7 हो गया। सेवा क्षेत्र पीएमआई उप-सूचकांक दिसंबर के 49.3 से बढ़कर जनवरी में 50.1 रहा।