श्रीजा डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर गोवा के क्वार्टरफाइनल में, मनिका हारीं

yrerm8sqnaxcbofulzcd

मापुसा (गोवा), भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने शनिवार को यहां शानदार जीत दर्ज करते हुए विश्व टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) स्टार कंटेंडर गोवा के महिला एकल क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी जबकि मनिका बत्रा और अर्चना कामत को अपने मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा।

हैदराबाद की 25 वर्षीय अकुला ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए प्री क्वार्टरफाइनल में हांगकांग की डू होई केम पर 3-1 (12-10, 8-11, 11-8, 11-8) से जीत हासिल की।

अकुला ने जीत के बाद कहा, ‘‘2021 में भी मैं इसी प्रतिद्वंद्वी से हार गयी थी लेकिन अब जीत दर्ज करके अच्छा लग रहा है। मैं रणनीति के मुताबिक खेल पायी जिससे मैं दूसरा गेम गंवाने के बावजूद मुकाबला जीत गयी। ’’

वहीं भारत की शीर्ष (38वीं) रैंकिंग पर काबिज मनिका को दुनिया की 13वें नंबर की जियाओजिन यांग से 1-3 (11-9, 11-13, 7-11, 9-11) से हार मिली।

महिला एकल के अन्य प्री क्वार्टरफाइनल में बेंगलुरु की कामत को दक्षिण कोरिया की जियोन जिही से 1-3 (11-13, 11-9, 6-11, 4-11) से पराजय झेलनी पड़ी।

अकुला ने इससे पहले दुनिया की 30वें नंबर की खिलाड़ी हाना गोडा को 3-0 (11-8 11-6 14-12) से पराजित किया था।

मनिका ने दक्षिण कोरिया की सुह हयो वोन पर 3-1 (11-6 9-11 11-9 11-7) की आसान जीत हासिल कर प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी थी।

कामत ने पुर्तगाल की जिएनी शाओ पर 3-2 से रोमांचक जीत हासिल कर प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था। उन्होंने पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए 3-2 (9-11 11-5 11-5 8-11 11-5) से जीत दर्ज की।

वहीं यशस्विनी घोरपाडे को दुनिया की 13वें नंबर की खिलाड़ी जियाओजिन यांग से 0-3 (1-11 5-11 5-11) से हार मिली।

पुरुष एकल में शीर्ष दो वरीय हुगो कालडेरानो (सातवीं रैंकिंग) और फ्रांस के फेलिक्स लेब्रुन (आठवीं रैंकिंग) ने आसान जीत से ‘राउंड 16’ में प्रवेश किया था। लेकिन कालडेरानो ‘राउंड 16’ में बाहर हो गये। वहीं लेब्रुन ने स्वीडन के रूल्स मोरेगार्ड पर 3-0 से जीत हासिल की।

भारत के मानव ठक्कर और मानुश शाह की जोड़ी को पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे के काओ चेंग जुई और चुआंग चिह युआन से 1-3 (7-11 11-7 8-11 9-11) से हार मिली।

महिला युगल के अंतिम आठ में दक्षिण कोरिया की शिन युबिन और इयोन झि ने सयाली वाणी और तनीषा कोटेचा की जोड़ी को 3-0 (11-2 12-10 11-2) से मात दी।

वहीं दिया चिताले और अकुला की जोड़ी को चीनी ताइपे की आई चिंग और लि यु झुन से 0-3 (9-11 8-11 8-11) से पराजय मिली।

मानुश और दिया ने मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टरफाइनल में कड़ी चुनौती पेश की लेकिन उन्हें अलवारो रोबलेस ओर मारिया जियाओ की स्पेनिश जोड़ी से 2-3 (5-11 11-6 14-12 8-11 6-11) से शिकस्त मिली।