विगान (इंग्लैंड), मैनचेस्टर यूनाईटेड ने सोमवार को यहां तीसरे टीयर की टीम विगान को 2-0 से हराकर एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बनाई।
तीसरे दौर के इस मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाईटेड की ओर से पुर्तगाल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों डियोगे डेलोट (22वें मिनट) और ब्रूनो फर्नांडिस (74वें मिनट) ने गोल दागे। फर्नांडिस ने पेनल्टी पर गोल किया।
अंतिम 32 के मुकाबले में पिछले साल के उप विजेता यूनाईटेड की भिड़ंत न्यूपोर्ट काउंटी और ईस्टलेग के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगी।
मैनचेस्टर यूनाईटेड को पिछले साल फाइनल में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था।