सर्वधर्म रैली से पहले ममता बनर्जी ने कालीघाट मंदिर में पूजा की

mamata-banerjee-TMC

कोलकाता,  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दोपहर में, कोलकाता में अपनी सर्वधर्म रैली शुरू करने से पहले कालीघाट मंदिर में पूजा-अर्चना की।

नीले बॉर्डर वाली सफेद सूती साड़ी पहने ममता बनर्जी को कालीघाट मंदिर में पूजा अचर्ना करते देखा गया।

पूजा के बाद, बनर्जी हाजरा मोड़ से पार्क सर्कस मैदान तक एक सर्वधर्म सद्भाव रैली का नेतृत्व करेंगी। इस दौरान वह मस्जिदों, चर्च और गुरुद्वारों सहित विभिन्न धर्मों का प्रतिनिधित्व करने वाले कई पूजा स्थलों की यात्रा करेंगी।

रैली का समापन पार्क सर्कस मैदान में एक विशाल सभा के साथ होगा।