महाराष्ट्र : मु्ख्यमंत्री शिंदे ने उद्धव ठाकरे को बताया ‘विकास विरोधी’

hgcj

मुंबई,  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए कहा कि वह (ठाकरे) ‘‘विकास विरोधी’’ हैं।

शिंदे ने एक सवाल का जवाब देते हुए अपने पूर्ववर्ती का नाम लिए बिना संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह (ठाकरे) ढाई साल तक घर पर बैठे रहे और केवल दिखावा किया।’’

दक्षिण मुंबई के कुछ हिस्सों में गहन सफाई अभियान में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लेकिन हम वास्तव में विकास कर रहे हैं और इस शहर की सफाई कर रहे हैं। वह (ठाकरे) विकास विरोधी हैं और मैं उनकी (सरकार की) आलोचना पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।’’

शिंदे ने कहा, ‘‘उन्होंने (ठाकरे) मुंबई में आरे भूमि पर मेट्रो, मेट्रो लाइनों के निर्माण का विरोध किया और यहां तक कि समृद्धि राजमार्ग (मुंबई और नागपुर को जोड़ने वाले) के निर्माण को धीमा करने की भी कोशिश की।’’

उन्होंने कहा कि क्या उन्हें हम पर उंगली उठाने का नैतिक अधिकार भी है?