एलएंडटी को भारत और विदेशों में मिले बड़े ठेके

Untitled-2-copy-57

नयी दिल्ली,  लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की इकाई हेवी इंजीनियरिंग को घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कई बड़े ठेके मिले हैं।

एलएंडटी ने हालांकि ठेके की राशि की जानकारी नहीं थी लेकिन वह किसी ठेके का मूल्य 1000 से 2500 करोड़ रुपये के बीच होने पर ही उसे ‘बड़ा’ बताती है।

कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया, ‘‘ एलएंडटी हेवी इंजीनियरिंग (एचई) के मॉडिफिकेशन, रिवैम्प और अपग्रेड (एमआरयू) व्यवसाय खंड को एक प्रमुख तेल तथा गैस ग्राहक से उनके महत्वपूर्ण डीबॉटलनेकिंग प्रोजेक्ट के लिए एक बड़ा ठेका मिला है। पिछले कुछ वर्षों से एमआरयू व्यवसाय ने पश्चिम एशिया के अवसरों पर ध्यान केंद्रित किया है और यह ठेका पश्चिम एशिया में एमआरयू व्यवसाय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।’’

शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, एमआरयू व्यवसाय ने (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड) आईओसीएल गुजरात रिफाइनरी से कोक ड्रम मरम्मत परियोजना भी हासिल कर ली है।

कंपनी ने विदेशों में कई महत्वपूर्ण उपकरणों के ठेके भी हासिल किए हैं।

घरेलू मोर्चे पर कंपनी को रिफाइनरी परियोजना के लिए उच्च दबाव वाले हीट एक्सचेंजर्स के निर्माण का ठेका मिला है।

लार्सन एंड टुब्रो 23 अरब अमेरिकी डॉलर की भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है।