खरगे ने यात्रा, राहुल के लिए सुरक्षा की मांग करते हुए ममता को पत्र लिखा

CONG11

नयी दिल्ली,  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि पार्टी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के लिए सुचारू मार्ग और राहुल गांधी एवं अन्य नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित निर्देश दिए जाएं।

खरगे ने पत्र में आशंका जताई है कि कुछ शरारती तत्व राज्य प्रशासन की खराब छवि पेश करने या यात्रा को बाधित करने की कोशिश कर सकते हैं, जैसा कि कुछ पड़ोसी राज्यों में हुआ था।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को एकजुट करने और न्याय का संदेश फैलाने के लिए मणिपुर से महाराष्ट्र तक ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू की है।

खरगे का कहना है कि इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी ने पहले ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा की थी और उन्होंने हमेशा कहा है कि ये यात्राएं उन लोगों को एकजुट करने के बड़े उद्देश्य को पूरा करती हैं, जो आज भाजपा द्वारा धर्म, जाति के नाम पर विभाजित हैं।

खरगे के अनुसार, यात्रा के जरिये यह सुनिश्चित करना है कि सबसे कमजोर लोगों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय का आश्वासन मिले।

उन्होंने कहा, ‘‘यही कारण है कि यात्राएं अराजनीतिक रही और पूरे भारत में समाज के सभी वर्गों के उन करोड़ों लोगों को आकर्षित किया, जो एक मजबूत, प्रगतिशील और धर्मनिरपेक्ष भारत के साथ खुद की पहचान रखते हैं।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ बिना किसी अप्रिय घटना के पूरे देश में चली और कश्मीर में एक रैली के रूप में समाप्त हुई।

खरगे ने ममता बनर्जी से कहा, ‘‘अब यात्रा अगले कुछ दिनों में बंगाल से होकर गुजर रही है। मुझे अवगत कराया गया है कि कुछ शरारती तत्व फिर से यात्रा में परेशानी पैदा कर सकते हैं…मैं आपसे अनुरोध करने के लिए लिख रहा हूं कि आप बंगाल में यात्रा को सुचारू रूप निकालने और राहुल गांधी सहित सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित निर्देश जारी करें।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि गांधी परिवार और आपके बीच बहुत सौहार्दपूर्ण संबंध हैं और आप यह सुनिश्चित करेंगी कि सभी सुरक्षा चिंताओं को पर्याप्त रूप से संबोधित किया जाए। हालांकि, मैंने सोचा कि यह सबसे अच्छा होगा अगर मैं व्यक्तिगत रूप से आपको पत्र लिखकर इसके लिए अनुरोध करूं।’’