केजरीवाल ने दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि पर दिल्लीवासियों, सरकार के प्रयासों की सराहना की

Arvind-Kejriwal12

नयी दिल्ली,  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राज्य की प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि का श्रेय दो करोड़ दिल्लीवासियों और शहर सरकार की कड़ी मेहनत व संयुक्त प्रयासों को दिया।

केजरीवाल सरकार ने शनिवार को अपनी सांख्यिकी पुस्तक (स्टैटिस्टिकल हैंडबुक)-2023 का विमोचन करते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 3,89,529 रुपये से बढ़कर 4,44,768 रुपये हो गई है, जो राष्ट्रीय औसत से 158 प्रतिशत अधिक है।

राष्ट्रीय राजधानी के सामाजिक-आर्थिक मापदंडों पर आधारित आंकड़ों वाली यह पुस्तक दिल्ली सरकार के आर्थिक और सांख्यिकी विभाग द्वारा जारी की गई। केजरीवाल ने कहा कि सरकार को अभी भी बहुत कुछ करने की जरूरत है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘यह किसी भी राज्य में एक वर्ष के भीतर प्रति व्यक्ति आय में भारी वृद्धि है। दो करोड़ दिल्लीवासियों और दिल्ली सरकार की दिन-रात की कड़ी मेहनत से इसे हासिल किया गया है। पिछले नौ वर्षों में कई नए और दूरदर्शी कदम उठाए गए हैं लेकिन अभी भी बहुत कुछ करने की जरूरत है।’

योजना विभाग मंत्री आतिशी ने सांख्यिकी पुस्तक के विमोचन पर कहा, ‘विभिन्न बाधाओं के बावजूद, केजरीवाल सरकार ने 2023 में सार्वजनिक सेवा क्षेत्र में नए मानक स्थापित किए हैं।’