हर किरदार के लिए फिट हैं कैटरीना कैफ

Katrina-770x433

कैटरीना कैफ  बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस मे से एक हैं।  अपने करियर में उन्‍होंने अब तक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। ‘टाइगर’, सीरीज में जोया का किरदार निभाना एक अविश्वसनीय जर्नी रही है ।

हाल ही में रिलीज फिल्म ‘टाइगर 3’ में सलमान खान के साथ  धांसू एक्शन करते हुए उन्‍होंने एक बार फिर कमाल की परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत लिया। फिल्म में कैटरीना कैफ की तौलिया फाइट ने खूब सुर्खियां बटोरीं।

 ‘टाइगर 3’ के बाद कैटरीना  अब श्रीराम राघवन निर्देशित फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में पहली बार साउथ एक्टर विजय सेतुपति संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। पहले ये फिल्म इसी साल दिसंबर 2023 में सिनेमाघरों में  रिलीज होने वाली थी  लेकिन अब इसे 12 जनवरी, 2024 को रिलीज किया जा रहा है।  

इस फिल्‍म को हिंदी और तमिल में अलग अलग शूट किया गया है। कहा जा रहा है कि यह कैटरीना के करियर की अब तक का सबसे चैलेंजिंग फिल्‍म है।  श्रीराम राघवन की फेव‍रेट एक्‍ट्रेस राधिका आप्टे फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में एक जबर्दस्‍त  कैमियो में नजर आएंगी।  

केटरीना मेहनती है। वो आज जिस भी मुकाम पर है उसके लिए उसने बहुत कड़ी मेहनत की है। बॉडी के अलावा अपनी डायलॉग डिलिवरी को सुधारने पर उन्‍होंने काफी काम किया है। यदि कहा जाये कि आज के दौर में, इस इंडस्ट्री की वह एक सबसे मेहनती लड़की है, तो गलत नहीं होगा। ।

शादी के बाद कैटरीना कैफ भले ही, कैरियर के बेकफुट पर हैं। लेकिन इसके बावजूद उनके पास प्रोजेक्ट्स की भरमार है। वह आज भी बॉलीवुड की हाईपेड एक्ट्रेसों में से एक हैं, और एक फिल्म के लिए 15 से 20 करोड़ चार्ज करती हैं।  

कैटरीना कैफ किसी भी किरदार में खुद को बहुत जल्द फिट कर लेती है, चाहे वह रोमांस हो या एक्शन, उसका हर किरदार दर्शकों के दिलों पर सालों-साल छाया रहता है।