2024 में कार्तिक आर्यन की 3 फिल्‍में आएंगी

process-awsyyhk

एक्‍टर कार्तिक आर्यन ने बेहद कम समय में ‘चॉकलेट ब्वाय’ वाली इमेज के साथ हिंदी सिने जगत में अपनी मजबूत पकड़ बनाते हुए लगातार हिट फिल्में दी हैं। वे आज इंडस्‍ट्री के बेहद पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं।  

कार्तिक ने कियारा आडवानी के साथ ‘सत्यप्रेम की कथा’  और इसके पहले ‘भूल भुलैया 2’ में बड़े पर्दे पर जबर्दस्‍त धमाल मचाया था। ‘भूल भुलैया 2’ (2022) ने दुनिया भर में 250 करोड़ से अधिक कमाए थे। उसके बाद ‘सत्यप्रेम की कथा’ (2023) एक बड़ी हिट साबित हुई।    

कार्तिक के पेरेंट्स उन्हें डॉक्‍टर बनाना चाहते थे लेकिन कार्तिक का फोकस एक्टिंग पर था। ग्‍वालियर जैसे छोटे शहर से सपनों के इस महानगर में आकर कार्तिक ने कड़े संघर्ष के बाद सिर्फ और सिर्फ अपने बल बूते पर जगह बनाई। आज वे एक फिल्म के लिए औसतन 40 करोड़ फीस ले रहे हैं।

फिल्मों के अलावा कार्तिक एंडोर्समेंट के लिए करीब 15 लाख रुपए चार्ज करते हैं। वे ‘डोरिटोस’, ‘वीट मेन’, ‘मान्यवर’ और ‘बोट स्पीकर्स’ जैसे प्रोडक्ट के लिए ब्रांड एंडोर्समेंट करते हैं।

कार्तिक ने मॉडलिंग में करियर की शुरुआत कॉलेज के टाइम से ही कर दी थी लेकिन फिल्‍मों के लिए कार्तिक जहां भी ऑडिशन देने जाते, उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था। ऑडिशन में मिल रही लगातार असफलता के बाद उन्होंने एक्टिंग कोर्स भी किया था।

जब कार्तिक, कॉलेज के तीसरे साल में थे, लगभग ढाई साल स्ट्रगल करने के बाद उन्हें ‘प्यार का पंचनामा’ (2011) के रूप में पहला फिल्मी ब्रेक मिला । उस फिल्‍म के लिए कार्तिक को सिर्फ 1.25 लाख रुपए मिले थे।

इस के 2 साल बाद कार्तिक को ‘आकाशवाणी’ (2013) और ‘कांची’ (2014)  फिल्‍में मिलीं लेकिन यह कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। 2015 में कार्तिक की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ रिलीज हुई। महज 22 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 88 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी।

इसके बाद 2018 में आई फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने ये साबित कर दिया कि इस दौर में कॉमिक लीड रोल के लिए कार्तिक से बेहतर कोई दूसरा एक्‍टर नहीं हैं। यह उनकी 100 करोड़ के क्‍लब में एंट्री लेने वाली पहली फिल्‍म बनीं।

’प्यार का पंचनामा’ (2011), ’प्यार का पंचनामा 2’ (2015) और ’सोनू के टीटू की स्वीटी’ (2018) जैसी फिल्मों ने कार्तिक की किस्मत बदल दी। इन फिल्‍मों की कामयाबी ने उनके लिए बड़े बजट की फिल्मों के लिए रास्ते खोल दिए।

इसके बाद कार्तिक अब तक कुल 16 फिल्में कर चुके हैं जिनमें शॉर्ट फिल्म, ‘धमाका’ (2022), और ‘फ्रेडी’ (2022) ओटीटी पर और बाकी 13 फिल्में थिएटर में रिलीज हुईं और इन 13 में से उनकी 8 फिल्में हिट साबित हुईं।

‘भूल भुलैया 2’ (2022) की सक्सेस के बाद आज कार्तिक हर प्रोड्यूसर, डायरेक्टर की पसंद हैं। आने वाले नये साल 2024 में कार्तिक आर्यन की 3 फिल्में रिलीज होंगी। इनमें कबीर खान के डायरेक्‍शन में बन रही ‘चंदू चैपिंयन’, 14 जून और अनीज बजमी के डायरेक्शन में बनने वाली ‘भूल भुलैया 3’, 31 अक्टूबर को दीवाली पर रिलीज़ होंगी। ‘भूल भुलैया 3’ में भूल भुलैया 2 की कहानी को आगे बढ़ाया गया है ।  

‘चंदू चैंपियन’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जो इंडिया के पहले पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की लाइफ पर बेस्ड है। फिल्‍म में कार्तिक आर्यन मुरलीकांत पेटकर के लीड रोल में हैं।

पेटकर ने 1972 में जर्मनी में हुए समर पैरालिम्पिक्स में न केवल 50 मीटर फ्री-स्टाइलिंग 37.33 सेकंड्स में पूरी करके रिकॉर्ड बनाया था बल्कि गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया था।

फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का प्रोडक्शन नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत किया जा रहा है। इस प्रोडक्शन हाउस के साथ कार्तिक का यह दूसरा प्रोजेक्ट है। इसके पहले फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ को भी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया था।

अनुराग बसु व्‍दारा निर्देशित ‘आशिकी’ फ्रेंचाइजी के पार्ट 3 का भी कार्तिक आर्यन हिस्‍सा हैं। फिल्म की फीमेल लीड में कार्तिक के साथ रोमांस करने के लिए जैनिफर विंगेट को चुना गया है।

इतना ही नहीं, कभी कार्तिक आर्यन को अपने प्रोजेक्‍ट ‘दोस्‍ताना 2’ से बाहर का रास्‍ता दिखा चुके करण जौहर भी अब कार्तिक के साथ फिल्‍म बनाने का एलान कर चुके हैं।