कर्नाटक बैंक का चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह का शुद्ध लाभ 1,032 करोड़ रुपये, सर्वकालिक उच्चस्तर

1706014819_myoFhQ_KARNATAKABANK_1_

मेंगलुरु,कर्नाटक बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह (अप्रैल-दिसंबर, 2023) में 1,032.04 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है।

मेंगलुरु मुख्यालय वाले बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 826.49 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बैंक ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि इस अवधि में सालाना आधार पर उसकी वृद्धि 25 प्रतिशत रही है। चालू वित्त वर्ष (2023-24) की तीसरी तिमाही के लिए बैंक का शुद्ध लाभ 10.11 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ 331.08 करोड़ रुपये रहा। बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 300.68 करोड़ रुपये था।

मेंगलुरु में मंगलवार को आयोजित बैंक के निदेशक मंडल की बैठक में 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही और नौ महीने की अवधि के वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी गई।

बैंक ने 9.22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 31 दिसंबर, 2023 तक 1,61,936.36 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कारोबार दर्ज किया है। इसमें 9.53 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 69,740.97 करोड़ रुपये का अग्रिम और 8.98 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 92,195.39 करोड़ रुपये की जमा शामिल है।

बयान में कहा गया कि इस अवधि के दौरान बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ। मार्च, 2023 की तुलना में सकल गैर निष्पादित आस्तियां (जीएनपीए) 0.10 प्रतिशत घटकर 3.74 प्रतिशत से 3.64 प्रतिशत पर आ गईं। इसी तरह, शुद्ध एनपीए भी 1.70 प्रतिशत से 0.15 प्रतिशत घटकर 1.55 प्रतिशत रह गया है।