डिजिटल प्लेफॉर्म पर धूम मचा रही हैं करिश्मा तन्ना

karishma

बेहद खूबसूरत, लंबे, भरे पूरे कद वाली टैलेंटेड अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे धारावाहिकों से लेकर कन्नड़ व हिन्दी फिल्मों, रियलिटी शो, वेब सीरीज में भी काम किया है। खबसूरती के मामले में वह बॉलीवुड की कई सुंदरियों को कड़ी टक्कर देती है। करिश्मा, इंडस्ट्री में आज अपनी अलग पहचान रखती है।

21 दिसंबर, 1983 को मुंबई के एक मध्यमवर्गीय गुजराती फैमिली में पैदा हुई, मॉडल, एंकर और टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने मॉडलिंग से अपने कैरियर की शुरूआत की। वह ’स्टे फ्री’ ’लाइफ बॉय’ और ’निरमा’ जैसे कई प्रोडक्‍ट्स के एड्स के लिए काम कर चुकी हैं।

करिश्मा को बचपन से कुछ अलग और चुनौतीपूर्ण काम करना पसंद था। कुछ प्रोग्राम्स के लिए टी.वी एंकरिंग करने के बाद 2001 से 2006 तक टीवी पर प्रसारित होने वाले सबसे पॉपुलर हिंदी सीरियल ’क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से उन्‍होंने छोटे पर्दे पर जोरदार दस्तक दी।

उसके बाद वह ‘कहीं तो मिलेंगे’ (2002–2003) देश में निकला होगा चांद’ (2003–2004) एक लड़की अंजानी सी’ (2005–2006) ‘विरासत’ (2006–2007) ‘जाने पहचाने से ये अजनबी’ (2018–2019) ’बालवीर’ (2018–2019) और ’कयामत की रात’ (2010) जैसे अनेक धारावाहिकों में यादगार किरदार निभा चुकी हैं। राजश्री प्रोडक्शन के शो ’प्यार के दो नाम, एक राधा एक श्याम’ (2006) का भी वह हिस्सा थीं।

सुनील दर्शन की ’दोस्तीः फ्रेंडस फॉर एवर’ (2005) में नंदिनी थापर के किरदार से करिश्मा तन्ना ने बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरूआत की थी लेकिन उनकी यह फिल्‍म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही।

2013 में वह इन्द्र कुमार की सफल कॉमेडी सेक्स कॉमेडी फिल्म ’ग्रेंड मस्ती’ और 2018 में राजकुमार हीरानी की फिल्म ‘संजू’ में नजर आईं। 2020 की फिल्‍म ‘सूरज पे मंगल भारी’ में उनका आयटम नंबर ’बसंती’ बेहद लोकप्रिय हुआ था।  

करिश्मा तन्ना को आखिरी बार ’लाहौर कॉन्फिडेंशियल’ (2021) में देखा गया था। इसके बाद से वह बड़े पर्दे से पूरी तरह गायब हैं।

करिश्मा तन्ना ने वैसे तो कई टी.वी. शोज में काम किया, रियलिटी शो ‘फीयर फैक्‍टर: खतरों के खिलाड़ी 10’ (2020) में बतौर कंटस्‍टेंट शामिल हुईं और शो की विजेता भी बनीं लेकिन उन्हें ‘नागिन 3’ (2018-2019) में नागिन बनकर जो पॉपुलैरिटी मिली, वह उससे पहले कभी नहीं मिली।

अल्ट बालाजी की वेब सिरीज ’करले तू भी मोहब्बत’ (2018-2019) के साथ डिजिटल दुनिया में प्रवेश कर चुकी करिश्मा तन्ना ने इस वेब सीरीज में जोया हुसैन का अत्यंत शानदार किरदार निभाया था।

उसके बाद से अब तक वह एम एक्‍स प्‍लेयर के लिए  ‘बुलेट्स’ (2021) अमेजन प्राइम वीडियो के लिए ‘गिल्‍टी माइंड्स’ (2022) और ‘हश हश’ (2022) जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। ‘हश हश’ में जूही चावला और सोहा अली खान के साथ करिशमा की अहम भूमिका थी।

करिश्मा तन्‍ना  छोटे पर्दे के साथ-साथ बड़े पर्दे पर भी अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। साथ ही वह डिजिटल प्लेफॉर्म पर लगातार सक्रिय हैं। इस साल नेटफ्लिक्‍स की वेब सीरीज ‘स्‍कूप’ (2023) में करिश्मा ने जागृति पाठक नाम की क्राइम जर्नलिस्‍ट के रोल में अपनी एक्टिंग से सभी को खूब प्रभावित किया ।

जिग्ना वोरा की बायोग्राफी ‘बिहाइंड द बार्स इन भायखला माई डेज इन प्रिजन’ पर आधारित, फिल्‍म मेकर हंसल मेहता की इस वेब सीरीज में सच की तलाश में घूमती जागृति खुद ही एक मामले में फंस जाती है, नौबत यहां तक आ जाती है कि उसे जेल की हवा खानी पड़ जाती है। इस सीरीज में न्यूजरूम और फील्ड पर जर्नलिस्‍ट्स के स्ट्रगल को दिया गया है।

करिश्मा की निजी जिंदगी हमेशा सुर्खियों में रही है। 2014 में जब वह ’बिग बॉस 8’ के घर के अंदर अभिनेता उपेन पटेल से मिलीं, तब उन्‍होंने उपेन को डेट करना शुरू किया । बाद में उन्होंने सगाई कर ली लेकिन 2016 में दोनों ने अपने रिलेशन खत्म कर लिये।

उसके बाद करिश्‍मा ने रियल एस्‍टेट बिजनैसमेन वरूण बंगेरा को डेट करना शुरू किया और गत वर्ष दोनों ने शादी कर ली।