तीसरी तिमाही में कल्याण ज्वेलर्स का शुद्ध लाभ 21.5 प्रतिशत बढ़कर 180.37 करोड़ रुपये

53608-Kalyan-Jewellers

मुंबई, कल्याण ज्वेलर्स का दिसंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 21.51 प्रतिशत बढ़कर 180.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 148.43 करोड़ रुपये था।

त्रिशूर मुख्यालय वाली कंपनी की परिचालन आय चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान 34.47 प्रतिशत बढ़कर 5,223.07 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 3,884.09 करोड़ रुपये थी।

आभूषण क्षेत्र की खुदरा कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान पश्चिम एशिया के परिचालन से उसका कुल राजस्व एक साल पहले के 641 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 683 करोड़ रुपये हो गया, जो छह प्रतिशत से अधिक की वृद्धि को दर्शाता है।

कल्याण ज्वेलर्स इंडिया के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमन ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में एकीकृत राजस्व वृद्धि लगभग 31 प्रतिशत है और भारत में राजस्व वृद्धि 36 प्रतिशत है, जो हमारे मजबूत नेटवर्क विस्तार को दर्शाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा तिमाही की शुरुआत भी अच्छी रही है और हम वित्त वर्ष को मजबूती के साथ समाप्त करने की उम्मीद कर रहे हैं।’’