जेके टायर ने क्यूआईपी के जरिए जुटाए 500 करोड़ रुपये

dedcxded

नयी दिल्ली,  जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, क्यूआईपी को भारतीय म्यूचुअल फंड, बीमा कंपनियों और विदेशी संस्थागत निवेशकों सहित प्रमुख निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।

जेके टायर के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक रघुपति सिंघानिया ने कहा, ‘‘ यह हमारे कॉर्पोरेट सफर में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। निर्गम में कई प्रतिष्ठित निवेशकों की भागीदारी कंपनी की वृद्धि की कहानी में उनके विश्वास को दर्शाता है।’’

उन्होंने कहा कि क्यूआईपी के जरिए जुटाए कोष का इस्तेमाल ‘ग्रोथ कैपेक्स’ और ‘बैलेंस शीट’ को मजबूत करने के लिए किया जाएगा।