तोक्यो, ऑल निप्पन एयरवेज के एक विमान के कॉकपिट की एक खिड़की पर दरार दिखने के बाद विमान उत्तरी जापान के सप्पोरो स्थित हवाई अड्डे पर वापस लौट आया। विमानन कंपनी और मीडिया ने यह जानकारी दी।
विमानन कंपनी ने बताया कि एएनए उड़ान संख्या 1182 शनिवार को मध्य जापान के तोयामा हवाई अड्डे के लिए रवाना हुई थी लेकिन मरम्मत के लिए न्यू चितोस हवाई अड्डे पर लौट आयी। कंपनी के मुताबिक विमान में सवार 65 व्यक्तियों में से किसी को कोई चोट नहीं आयी।
कंपनी ने बताया कि विमान बोइंग 737-800 था। यह मॉडल बोइंग 737 मैक्स9 से अलग है जिसकी जांच अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन (यूएसएफएए) द्वारा की जा रही है।