कोच्चि, भारतीय तटरक्षक ने इंजन खराब होने के कारण 25 जनवरी से लक्षद्वीप तट के पास समुद्र में फंसी मछली पकड़ने वाली एक नौका को सुरक्षित तरीके से निकाल कर मिनिकॉय द्वीप पहुंचाया। यह जानकारी रक्षा विभाग की ओर से शनिवार को जारी एक बयान से मिली।
रक्षा विभाग की ओर से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किये गए बयान में कहा गया है कि तटरक्षक पोत ‘समर्थ’ ने मछली पकड़ने वाली नौका ‘अरुल माथा’ को कठिन समुद्री परिस्थितियों के बीच से सुरक्षित रूप से निकालकर मिनिकॉय द्वीप पहुंचाया।
मछली पकड़ने वाली नौका लक्षद्वीप में मिनिकॉय द्वीप से 50 समुद्री मील दक्षिण-पश्चिम में फंसी हुई थी।
बयान में कहा गया है, ‘‘भारतीय तटरक्षक जहाज समर्थ ने मछली पकड़ने वाली नौका अरुल माथा (आईएनडी-टीएन-12-एमएम-5707) को खींचकर उसकी सहायता की, जो इंजन खराब होने के कारण 25 जनवरी से मिनिकॉय द्वीप से 50 समुद्री मील दक्षिण-पश्चिम में फंसी हुई थी। नौका को वहां से खींच कर सुरक्षित रूप से मिनिकॉय ले जाया गया।’