Sports भारत दूसरे टेस्ट में सात विकेट से जीता, दो मैच की श्रृखंला 1-1 से बराबर Focus News 4 January 2024 केपटाउन, भारत ने गुरुवार को यहां दूसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर करायी।दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में भारत को तीसरे दिन पारी और 32 रन से हराया था।पहली पारी में 55 रन पर ढेर होने वाली दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 176 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य दिया।भारत ने 12 ओवर में तीन विकेट पर 80 रन बनाकर पांच सत्र में जीत हासिल की।भारत की पहली पारी 153 रन पर सिमट गयी थी। 40 SHARES Share on Facebook Post on X Follow us Post Navigation Previous शेयर बाजार में दो दिन से जारी गिरावट का सिलसिला थमा, सेंसेक्स 491 अंक उछलाNext दो दिन के भीतर खत्म हुए टेस्ट मैच की सूची More Stories Sports वाणी ने महिला पेशेवर गोल्फ टूर के तीसरे चरण में बढ़त बनाई Focus News 20 February 2025 0 Sports पंकज आडवाणी ने 14वां एशियाई चैम्पियनशिप खिताब जीता Focus News 20 February 2025 0 Sports आईओसी को 2032 तक नया ओलंपिक प्रायोजक मिला, जापान के पैनासोनिक की जगह लेगा Focus News 20 February 2025 0