एचएसबीसी इंडिया ने देश में अपनी सबसे बड़ी शाखा खोली

Collage-Maker-30-Oct-2023-05-03-PM-3992

नयी दिल्ली, एचएसबीसी इंडिया ने भारत में अपनी सबसे बड़ी शाखा खोलने की घोषणा की है।

एचएसबीसी इंडिया ने एक बयान में कहा कि बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में स्थित यह शाखा 8,300 वर्ग फुट में फैली है। बैंक का इरादा क्षेत्र के समृद्ध लोगों को अपने साथ जोड़ने का है।

यह एचएसबीसी इंडिया के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि वह देश में अग्रणी अंतरराष्ट्रीय बैंक के रूप में अपनी उपस्थिति को और मजबूत कर रहा है।

बेंगलुरु साउथ, जिसकी अब व्हाइटफील्ड से ‘कनेक्टिविटी’ काफी सुगम है, की प्रति व्यक्ति आय 11,305 अमेरिकी डॉलर (9,36,983 रुपये) है, जो देश में सबसे अधिक है। यह भारत की प्रति व्यक्ति आय 2,610 डॉलर (2,16,316) का चार गुना है।

बैंक के प्रमुख (संपदा और व्यक्तिगत बैंकिंग) संदीप बत्रा ने कहा कि उद्यमिता और नवोन्मेषण से संपत्ति सृजन बढ़ रहा है। एचएसबीसी इंडिया में हम इस भावना को आगे बढ़ा रहे हैं और अपनी उपस्थिति को और मजबूत कर रहे हैं।