‘डॉन 2’ के चैलेंज पर कितने खरे उतर सकेंगे रणवीर सिंह ?

1691738431

रणवीर सिंह ने 2010 में ‘बैंड बाजा बारात’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई लेकिन फिल्‍म में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था।  

रणवीर सिंह को पहली सफलता संजय लीला भंसाली की फिल्‍म  ‘गोलियों की रासलीला:राम-लीला’ (2013) के साथ मिली। इसमें उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण थी।    

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ (2018) में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में ऐसी शानदार अदाकारी दिखाई कि फिल्म के हीरो शाहिद कपूर भी उनके सामने फीके पड़ गए। उसके बाद रणवीर के हर किरदार में, संजीदगी साफ तौर पर महसूस की जाने लगी।

करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (2023) ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की।  इस फिल्‍म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट ने स्क्रीन शेयर किया था।  

अब रणवीर सिंह प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी की थ्रिलर मूवी ‘डॉन 3’ कर रहे हैं। फिलहाल रितेश और डायरेक्टर फरहान अख्तर फिल्म की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।

सबसे बड़ी बात कि इस बार शाहरुख खान ‘डॉन 3’ का हिस्सा नहीं होंगे। रणवीर सिंह ने उन्हें रिप्‍लेस किया है। उल्‍लेखनीय है कि ‘दिल धड़कने दो’ और ‘गली ब्वॉय’ जैसी फिल्‍मों के बाद से ही रणवीर सिंह, एक्सेल एंटरटेनमैंट के पसंदीदा एक्‍टर रहे हैं।  

रणवीर पर निश्चित तौर पर एक बड़ी जिम्मेदारी है कि वह अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की लिगेसी को आगे लेकर जाएं। एक और जहां रणवीर सिंह और उनके फेंस  ‘डॉन 3’ को लेकर खासे एक्साइटेड हैं, वहीं शाहरूख के फेंस उन्हें फिल्‍म से रिप्‍लेस करने को लेकर नाराज भी हैं।

1978 में रिलीज, अमिताभ बच्चन की फिल्‍म ‘डॉन’ का रीमेक शाहरुख खान 2006 में लेकर आए थे। इसका दूसरा पार्ट 2011 में रिलीज हुआ। दोनों पार्ट्स फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किए थे लेकिन ऑडियंस का आज भी मानना है कि शाहरूख खान वाली डॉन के दोनों पार्ट किसी भी   मायने में अमिताभ बच्‍चन वाली ‘डॉन’ को छू नहीं पाए थे।

और अब तो शाहरूख के बाद रणवीर सिंह ? उनके सितारे इन दिनों वैसे भी गर्दिश में चल रहे हैं। एक ओर उनकी फ़िल्में लगातार फ्लॉप रही हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके हाथ आते-आते नई फ़िल्में भी निकल जा रही हैं। ऐसे में ‘डॉन 3’ रणवीर सिंह के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं होगी।