हूती विद्रोहियों ने अमेरिकी युद्धपोत पर हमले का दावा किया, अमेरिकी अधिकारी ने खारिज किया

US-Ship-Maersk-Detroit

यरूशलम,  यमन के हूती विद्रोहियों ने कहा है कि उन्होंने सोमवार को समुद्र में अमेरिकी नौसेना के एक चल केंद्र पर हमला किया जिसके लिए उन्होंने कोई सबूत पेश नहीं किया। अमेरिकी रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने इस दावे को तुरंत खारिज कर दिया।

यूएसएस लुईस बी पुलर जहाज पर निशाना साधने का दावा किया गया। यह जहाज तैरते हुए लैंडिंग बेस के रूप में काम करता है। लाल सागर और अदन की खाड़ी के माध्यम से वाणिज्यिक आवाजाही पर हूती हमलों को कम करने के अमेरिकी प्रयासों के तहत पुलर को पहले अरब सागर में तैनात किया गया था।

हूती सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याहिया सारी ने एक बयान में कहा कि उसने अदन की खाड़ी में पुलर पर मिसाइल दागी। उन्होंने इसके लिए कोई सबूत पेश नहीं किया।

उन्होंने एक बयान में कहा कि जब तक गाजा पट्टी में फलस्तीन के लोगों पर आक्रामक कार्रवाई रुक नहीं जाती, तब तक हूतियों के हमले जारी रहेंगे।

वहीं अमेरिकी रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पुलर पर किसी तरह के हमले की खबर नहीं है। एपी वैभव माधव माधव 2901 1633 यरूशलम