हरियाणा में गठबंधन की नहीं बल्कि ‘घोटालों’ की सरकार चल रही : हुड्डा

image_750x_64677c6134116

भिवानी(हरियाणा), हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य में भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार नहीं बल्कि ‘घोटालों’ की सरकार चल रही है।

हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने यह टिप्पणी सालासर धाम जाते समय संवादाताओं से बातचीत में की।

हुड्डा ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जननायक जनता पार्टी (जजपा) की गठबंधन सरकार अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के बजाय लगातार ‘घोटालों’ को अंजाम दे रही है।

उन्होंने दावा किया कि हजारों करोड़ रुपये का खनन घोटाला, नौकरियों की खरीद-फरोख्त, शराब, सफाई, नगर निगम, बिजली मीटर खरीद, धान-बाजरा खरीद, आयुष्मान योजना व अमृत योजना समेत अनगिनत घोटाले उजागर हो चुके हैं।

हुड्डा ने कहा, ‘‘ लेकिन किसी भी मामले में ना उचित जांच हुई और ना ही किसी पर कार्रवाई। इससे स्पष्ट होता है कि सरकार खुद घोटाले और घोटालेबाजों को संरक्षण दे