हांगकांग, हांगकांग ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लागू करने की प्रक्रिया के तहत मंगलवार को सार्वजनिक रूप से लोगों से सलाह-मशविरा लेना शुरू कर दिया है।
नागरिक स्वतंत्रता का हनन होने के डर से स्थानीय लोग कई वर्षों से इस कानून का विरोध करते आ रहे हैं।
चीन ने 2020 में हांगकांग में एक राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू किया था और इसके बाद विरोधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई थी। विरोध के दौरान शहर के कई प्रमुख लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया, खामोश करा दिया गया या स्वनिर्वासन के लिए मजबूर किया गया।
इतना ही नहीं, कई नागरिक समाज समूहों को भंग कर दिया गया और ‘एप्पल डेली’ और स्टैंड न्यूज जैसे मुखर मीडिया प्रतिष्ठानों को बंद करने के लिए मजबूर किया गया।
शहर के नेता जॉन ली ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘मैं कहना चाहता हूं कि मूल कानून के अनुच्छेद 23 के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून बनाना जरूरी है और चूंकि यह हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी है, इसीलिए इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करना होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पुन: एकीकरण को 26 साल से अधिक समय हो गया है और हमने अभी भी इस जिम्मेदारी को पूरा नहीं किया है।’’
उन्होंने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर सहित अन्य देशों में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए इसी तरह का कानून लागू है और हांगकांग उनके कानून से संदर्भ लेगा।
लोगों से सलाह-मशविरे की जो प्रक्रिया मंगलवार से शुरू की गई वह 28 फरवरी तक चलेगी।