भारत के उच्चायुक्त ने श्रीलंका में अशोक स्तंभ की आधारशिला रखी

ashok-asatambh

कोलंबो, श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त संतोष झा ने द्वीप राष्ट्र के पश्चिमी प्रांत में वास्काडुवा मंदिर में एक अशोक स्तंभ की आधारशिला रखी।

दिसंबर 2023 में द्वीप राष्ट्र में भारतीय उच्चायुक्त के रूप में पदभार संभालने वाले झा ने 28 जनवरी को संबंधित स्थल की अपनी यात्रा के दौरान मंदिर में पवित्र कपिलवस्तु अवशेषों पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘गहरे सांस्कृतिक जुड़ाव का सुदृढीकरण। उच्चायुक्त संतोष झा ने पवित्र श्री सुबुथी वास्काडुवा महा विहारया में राजा अशोक के धर्म स्तंभ के निर्माण की आधारशिला रखी। उन्होंने मंदिर में पवित्र कपिलवस्तु अवशेषों पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।’’