एचएफसीएल को बीएसएनएल से मिला 1,127 करोड़ रुपये का ठेका

hfcl-bsnl-1704099988

नयी दिल्ली,  एचएफसीएल लिमिटेड (एचएफसीएल) को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से 1,127 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

इस ठेके के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी के अखिल भारतीय नेटवर्क के ऑप्टिकल ट्रांसपोर्ट नेटवर्क (ओटीएन) के बुनियादी ढांचे को बदलने का काम किया जाएगा।

एचएफसीएल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, उसे बीएसएनएल के ऑप्टिकल ट्रांसपोर्ट नेटवर्क को बदलने के लिए 1,127 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ जटिल प्रणालियों को एकीकृत करने में अपनी अद्वितीय विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए एचएफसीएल ने अत्याधुनिक ऑप्टिकल प्रौद्योगिकी को तैनात करने के लिए नोकिया नेटवर्क के साथ रणनीतिक साझेदारी की है।’’

विज्ञप्ति में कहा गया कि यह साझेदारी अत्याधुनिक समाधान प्रदान करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। यह प्रौद्योगिक उत्कृष्टता नेटवर्क के मापदंडों को नए सिरे से परिभाषित करती है।