हीरो मोटोस्पोर्ट्स के रॉस ब्रांच ओवरऑल रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार

हाइल,  हीरो मोटोस्पोर्ट्स के राइडर रॉस ब्रांच डकार रैली 2024 की मुख्य बाइक रेस ‘रैली जीपी वर्ग’ के आठवें चरण में आठवां स्थान हासिल करने के बाद ओवरऑल तालिका में दूसरे पायदान पर बने हुए हैं।

उन्होंने इस चरण के विजेता ‘रेडबुल केटीएम फैक्ट्री टीम’ के केविन बेनाविडिज (तीन घंटे 35 मिनट तीन सेकंड) से चार मिनट 49 सेकंड अधिक समय लिया।

बारह चरण वाले इस रेस में ब्रांच ओवरऑल रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज ‘मॉन्स्टर एनर्जी होंडा टीम’ के राइडर रिकी ब्राबेक (36 घंटे 16 मिनट 31 सेकंड) से महज 42 सेकंड से पिछड़ रहे है।

ब्रांच और ब्राबेक के बीच पिछले चरण के बाद महज एक सेकंड का अंतर था । ब्राबेक ने इस चरण को उनसे 41 सेकंड कम समय के साथ सातवें स्थान पर पूरा किया।

रेस का आठवां चरण पिछले चरण की तुलना में कम चुनौतीपूर्ण लेकिन अधिक दूरी वाला था जिसमें राइडरों ने अल दुवादमी से हाइल के बीच 458 किलोमीटर की दूरी को तय किया। इसमें उन्हें 165 किलोमीटर रेतीले रास्तों को पार करने के बाद सड़क पर 179 किलोमीटर और फिर पहाड़ी इलाके में 114 किलोमीटर की दूरी तय करनी थी।



ब्रांच दिन की शुरुआत में थोड़ा भटक रहे थे लेकिन उन्होंने अच्छी वापसी कर नेविगेशन करते हुए रेस पूरी की।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह लंबा चरण था लेकिन ऊंचे घास के बीच से निकलना थोड़ा मुश्किल था। इसमें हमने थोड़ा समय गंवाया लेकिन कुल मिलाकर मैं रेस को अच्छे से खत्म करने में सफल रहा।”

इस रैली के नौवें चरण में राइडर हाइल से अल उला के बीच 661 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे जिसमें उन्हें 436 किलोमीटर की दूरी को मुश्किल नेविगेशन वाले रेतीले रास्ते में पूरा करना होगा।