सेज सुधारों पर सरकार कर रही है काम: वाणिज्य सचिव

sunil-barthwal

कोलकाता,  सरकार विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) में सुधारों पर काम कर रही है।

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने शनिवार को कहा कि निर्यात बाजारों में वस्तुओं की प्रतिस्पर्धात्मकता को प्रभावित किए बिना घरेलू टैरिफ क्षेत्र (डीटीए) और एसईजेड क्षेत्र के बीच माल की आवाजाही सुचारू रूप से सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है।

कोविड महामारी के दौरान एसईजेड क्षेत्रों में रहने वालों के बीच घर से काम करने का चलन बढ़ा, जिसके चलते कई कार्यालय स्थान खाली हो गए है।

बर्थवाल ने कहा कि ऐसे में एसईजेड को एसईजेड और डीटीए स्थानों में विभाजित किया गया है।

उन्होंने भारत भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम में कहा, ‘एसईजेड में सुधार जारी हैं ताकि एसईजेड से डीटीए और इसके विपरीत वस्तुओं की आवाजाही प्रभावित न हो। साथ ही उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता प्रभावित न हो।’

उन्होंने कहा कि सरकार की विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) वैश्विक मूल्य श्रृंखला को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है।