विदेश मंत्री जयशंकर चार, पांच जनवरी को नेपाल यात्रा पर जाएंगे

foreign-minister-of-india_large_1531_154

नयी दिल्ली,  विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तार देने के उद्देश्य से नेपाल की दो दिवसीय यात्रा करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर अपने नेपाल के समकक्ष एन. पी. सऊद के साथ भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने कहा,’भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की सातवीं बैठक की सह-अध्यक्षता के लिए नेपाल के विदेश मंत्री एन. पी सउद के निमंत्रण पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर चार से पांच जनवरी तक काठमांडू की यात्रा करेंगे।’

भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की स्थापना 1987 में की गई थी और यह दोनों देशों को द्विपक्षीय साझेदारी के सभी पहलुओं की समीक्षा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यात्रा के दौरान जयशंकर नेपाल के शीर्ष नेतृत्व से भी मुलाकात करेंगे और प्रमुख राजनीतिक गणमान्य व्यक्तियों से मिलेंगे।

मंत्रालय ने कहा,”नेपाल अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत भारत का एक प्राथमिकता वाला भागीदार है। यह यात्रा दो करीबी और मित्र पड़ोसियों के बीच उच्च स्तरीय आपसी सहयोग की परंपरा को ध्यान में रखते हुए है।”