गिल के पास जो सुरक्षा, वह पुजारा के पास भी नहीं थी, दूसरे टेस्ट में अच्छा खेलना होगा : कुंबले

2023_12image_13_17_508681491shubman

हैदराबाद,  भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का मानना है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल के पास टीम में जिस तरह की सुरक्षा है, वह कभी चेतेश्वर पुजारा को नहीं मिली और इस युवा बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा वरना काफी दबाव में आ जायेगा ।

24 वर्ष के गिल ने पिछली 11 टेस्ट पारियों में अर्धशतक नहीं लगाया है । उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल मार्च में पहली पारी में 128 रन बनाये थे लेकिन उसके बाद से उनका सर्वोच्च स्कोर 36 रन रहा है ।

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ यहां पहले टेस्ट में पहली पारी में 23 रन बनाये जबकि दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल सके । भारत को पहले मैच में 28 रन से पराजय झेलनी पड़ी ।

कुंबले ने ‘जियो सिनेमा’ से कहा ,‘‘ गिल को जो सुरक्षा मिली हुई है वह चेतेश्वर पुजारा को भी नहीं मिली थी जबकि उसने (पुजारा) 100 से अधिक टेस्ट खेले हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बार बार पुजारा की बात करता हूं क्योंकि वह कुछ समय पहले तक तीसरे नंबर पर उतरते थे । पुजारा ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेला और उसके बाद से शुभमन गिल तीसरे नंबर पर उतर रहा है।’’

36 वर्ष के पुजारा ने जून 2023 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेला था जिसके बाद से वह टीम में नहीं हैं । इस महीने की शुरूआत में रणजी मैच में उन्होंने नाबाद 243 रन बनाये ।

कुंबले ने कहा कि गिल को अपनी मानसिकता पर काम करना होगा और तकनीक में भी सुधार करना होगा ।

उन्होंने कहा ,‘‘ अगर आप भारत में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं तो तकनीक पर काम करना होगा । उसके पास हुनर है और वह युवा है , सीख रहा है लेकिन उसे दूसरे टेस्ट में अच्छा खेलना होगा वरना उस पर दबाव आ जायेगा ।’’

लेकिन अगले टेस्ट से चार दिन पहले क्या वह अपनी शैली में बदलाव कर सकते हैं, यह पूछने पर कुंबले ने कहा ,‘‘ यह मानसिकता की बात है । उसके पास बताने के लिये सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति कोच (राहुल द्रविड़) के रूप में है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन को बेहतर ढंग से खेलना होगा । कुछ बल्लेबाजों का रवैया सकारात्मक नहीं था और फुटवर्क भी खराब था ।’’