संपदा निदेशालय ने महुआ मोइत्रा से सरकारी बंगला खाली कराने के लिए दल भेजा

mahua-moitra-1705567236

नयी दिल्ली,  संपदा निदेशालय ने तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा से उनका सरकारी बंगला खाली कराने के लिए शुक्रवार को अधिकारियों का एक दल भेजा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इस सप्ताह की शुरुआत में संपदा निदेशालय ने मोइत्रा को बंगला खाली करने का नोटिस भेजा था। मोइत्रा को पिछले महीने लोकसभा से निष्कासित किया गया था।

एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘टीएमसी नेता से सांसद के तौर पर उन्हें आवंटित सरकारी बंगला खाली कराने के लिए एक दल भेजा गया है।’’

मोइत्रा को बृहस्पतिवार को दिल्ली उच्च न्यायालय से कोई राहत नहीं मिली। उच्च न्यायालय ने संपदा निदेशालय के नोटिस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और उनसे सरकारी बंगला खाली करने के लिए कहा।

न्यायमूर्ति गिरीश कठपालिया ने कहा कि अदालत के समक्ष किसी विशेष नियम का उल्लेख नहीं किया गया है, जो सदस्यता रद्द होने पर सांसदों को सरकारी आवास से बेदखल करने से संबंधित हो।