रुप निखारें घरेलू प्रसाधनों द्वारा

skin-care-tips-main_20190377226

नारी सदा से ही सुन्दर और आकर्षक बनने हेतु अनेक प्रकार के साधन अपनाती रही हैं।
वैसे आजकल बाजार में अनेक प्रकार के श्रृंगार प्रसाधन जैसे- क्रीम, लोशन इत्यादि आ रहे हैं जो काफी ऊंचे दामों में हमें प्राप्त होते हैं जबकि इसी तरह के प्रसाधन हम घर में भी स्वयं तैयार कर सकते हैं।


घरेलू प्रसाधन बनाने हेतु सबसे खास बात यह होती है कि हमें प्रसाधन बनाने हेतु प्रयोग में आने वाली अधिक से अधिक सामग्री जैसे मौसम के अनुरूप शाक सब्जियां, जड़़ी-बूटी या उबटन इत्यादि घर में ही प्राप्त हो जाते हैं जिससे हम अच्छे से अच्छे लोशन व क्रीम घर में ही बना सकते हैं। ये बाजार में मिलने वाले क्रीम, लोशन जैसे ही गुणकारी होते हैं। कुछ ऐसे ही चुनिंदा उपाय यहां प्रस्तुत है, जो आपको प्राकृतिक रूप से संवारेंगे और सजायेंगे भी।
गोरे रंग के लिये आधा कप दूध में दो बड़े चम्मच चने की दाल भिगो कर रात भर छोड़ दें। सुबह उसी दूध में दाल को पीस लें। अब उसमें 1/4 चम्मच हल्दी व 4-5 बूंद नींबू का रस मिला दें। अब उस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट तक छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से धो लें। ऐसा प्रतिदिन करने से रंग में परिवर्तन आएगा।


अगर त्वचा गर्मी से काली पड़ जाती है तो इसके लिये दो चम्मच शहद और 2 चम्मच बादाम का तेल आपस में मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए। इससे त्वचा सामान्य बनी रहेगी।
कच्चे दूध में बादाम पीस लें। इस पेस्ट को चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं। ऐसा नियमित करें, चेहरा साफ दिखेगा।


झुर्रियों से बचने के लिये दो चम्मच शहद में 10 बूंद नींबू का रस मिलाकर पूरे शरीर में रोज सोने से पहले लगाएं। इससे आपकी त्वचा मखमल सी कोमल व चिकनी हो जाएगी।
चेहरे पर किसी भी प्रकार के धब्बे को मिटाना हो तो 1 चम्मच मलाई में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर रोज रात को चेहरे पर लगाएं। त्वचा का रंग समान हो जायेगा। जायफल को गाय के दूध में पीस लें। फिर इसे प्रतिदिन रात में लगाएं। इससे मुंहासे, झाईयां तथा कालापन दूर होगा तथा चेहरा खिल उठेगा।


नहाने से पूर्व आंखों में काजल लगा लें। इससे नैन कजरारे तथा सुन्दर दिखते हैं।
सामान्य त्वचा को निखारने तथा कोमल बनाने के लिये दो बड़े चम्मच बेसन, 1 चम्मच चंदन पाउडर, 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1/2 चम्मच हल्दी, 2 चम्मच गुलाब जल तथा शहद की 4/5 बूंदे मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट तक छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से धो लें। ऐसा सप्ताह में 2 दिन करें।


1 चम्मच चिरौंजी को 4 चम्मच कच्चे दूध में 12 घंटे तक भिगोकर रखें। अब इसका पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट छोड़ दें। चेहरा सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे शुष्क त्वचा मुलायम तथा कोमल होती है।


होठों की कोमलता बनाए रखने के लिये 15 दिन में एक बार मेहंदी की पत्तियों को महीन पीसकर होठों पर लगाएं। 10 मिनट बाद धो लें। इससे होठों पर रंगत आ जाती है तथा होंठ कोमल दिखते हैं।


जई के आटे में दूध व नींबू की थोड़ी सी मात्रा मिलाकर लेप तैयार करें। लगभग 20 मिनट तक चेहरे पर लेप लगा रहने दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा प्रतिदिन करें। इससे अनावश्यक बालों से राहत मिलती है।


पके हुए पपीते का गूदा मुंह पर लगाने से कील, मुंहाले तथा झुर्रियां समाप्त होती है तथा त्वचा ताजे गुलाब की भांति निखर जाती है।


आप जब भी पालक, गाजर या बथुआ उबालें तब उसके पानी में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। इससे अनेक पोषक तत्व चेहरे की त्वचा को प्राप्त होंगे।


नियमित रूप से लहसुन खाने से स्तनों का ढीलापन दूर होता है।
दही में काली मिर्च मिलाकर सिर धोने से सफाई तो होती ही है साथ ही साथ बाल मुलायम, घने एवं काले हो जाते हैं।


हाथों की सुन्दरता बरकरार रहे, इसके लिये प्रतिदिन सोने से पहले, मलाई में थोड़ा नींबू का रस मिलाकर हाथों की अंगुलियों पर लगाना चाहिये।


उबले हुए गर्म आलू का छिलका हटा दें, फिर मसल दें। इसके बाद इसका लेप अंगुलियों पर लगाएं, हाथों की त्वचा पर निखार आएगा।