फिर बि़जी हो चले हैं इमरान हाशमी

कुछ साल पहले एक्‍टर इमरान हाशमी ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ के सीजन 4 में ऐश्वर्या राय को लेकर एक विवादित कमेंट करते हुए उन्हें प्लास्टिक बता दिया था।

उसके बाद इडस्ट्री के काफी लोग अचानक इमरान से दुश्मनी साध बैठे थे। तब सलमान उनके सबसे बड़े दुश्‍मनों में से एक थे। इमरान की इस कदर फजीहत हुई कि  ऐश्‍वर्या से माफी मांगने के बाद ही मामला ठंडा पड़ सका था।  

अब बरसों बाद इमरान हाशमी सलमान के साथ स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर 3’  में पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आए। फिल्‍म में इमरान ने आई एस आई  एजेंट जमाल फतेह मीर के नेगेटिव किरदार में जिस तरह से सलमान खान को कड़ी टक्कर दी, उसके बाद फिल्म से ज्‍यादा इमरान हाशमी के लिए ऑडियंस का क्रेज देखने को मिला।  

यशराज फिल्म्स के कास्टिंग हेड शानू शर्मा को पहली बार लगा था कि सलमान के अपोजिट फिल्‍म के लिए इमरान हाशमी सबसे मजबूत विलेन के तौर पर उपयुक्‍त रहेंगे। उन्होंने, वह ऑफर फौरन लपक लिया। वो शायद कुछ एक्‍सपेरीमेंट करना चाहते थे और उनका वह एक्‍सपेरीमेंट कामयाब रहा।

इमरान हाशमी ने फिल्म ‘फुटपाथ’ (2003) से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्‍म में एक सहायक भूमिका होने के बावजूद उनके काम को नोटिस किया गया। उसके बाद फिल्म ‘मर्डर’ (2004) ने इमरान हाशमी को स्टार बना दिया। फिल्‍म में उन्‍मुक्‍त होकर प्रदर्शन करने वाली मल्लिका शेरावत के साथ इमरान की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री बड़ी जबर्दस्‍त थी।

‘जन्नत’ (2008) ‘मर्डर 2’ (2011) और ‘द डर्टी पिक्टर’ (2011) में इमरान हाशमी को काफी अधिक पसंद किया गया। ये सभी फिल्‍में बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्‍त सफल साबित हुईं।

लेकिन बस, उसके बाद बैक-टू-बैक ‘रश’, ‘एक थी डायन’, ‘घनचक्कर’, ‘राजा नटवरलाल’, ‘उंगली’, ‘मिस्टर एक्स’, ‘हमारी अधूरी कहानी’, ‘अजहर’, ‘राज रीबूट’, ‘व्हाई चीट इंडिया’, ‘द बॉडी’ और  ‘सेल्फी’  जैसी एक दर्जन फ्लॉप फिल्में देने के बाद इमरान के कैरियर का द एंड हो गया।  

इमरान हाशमी को एक लंबे वक्‍त से एक हिट का इंतजार था। उन्‍होंने करीब 3 साल बाद फिल्म ‘सैल्फी’ (2023) के जरिए वापसी की थी लेकिन दर्शकों को यह  फिल्‍म पसंद नहीं आई।

लेकिन अब ‘टाइगर 3’ (2023) के साथ, न केवल एक हिट के लिए, इमरान का इंतजार खत्‍म हो चुका है बल्कि इस कामयाबी ने उनके करियर को एक नई दिशा दी है। उनका करियर फिर से पटरी पर लौट आया है। इस फिल्म के बाद अचानक एक बार फिर उनके पास नए ऑफर आने लगे हैं।