डीएलएफ का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 57 प्रतिशत चढ़कर 464 करोड़ रुपये पर

2023_5image_17_26_080794268dlf

नयी दिल्ली,  रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 57 प्रतिशत उछलकर 463.66 करोड़ रुपये हो गया।

बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ लिमिटेड का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 294.86 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 1,117.40 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 973.89 करोड़ रुपये थी।