डीएलएफ ने गुरुग्राम की नई परियोजना में तीन दिन में 7,200 करोड़ रुपये के 1,113 लक्जरी फ्लैट बेचे

2024_1image_11_13_298578436dlf

नयी दिल्ली,  रियल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ ने आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग के बीच गुरुग्राम में अपनी परियोजना की पेशकश से पहले (प्री-लॉन्च) तीन दिन में 7,200 करोड़ रुपये में 1,113 लक्जरी अपार्टमेंट बेचे हैं।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि गुरुग्राम में उसने अपनी नई लक्जरी आवासीय परियोजना ‘डीएलएफ प्रिवाना साउथ’ को औपचारिक रूप से पेश करने से पहले इसमें 7,200 करोड़ रुपये के फ्लैट बेचे हैं। पिछले साल मार्च में डीएलएफ ने तीन दिन में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक में 1,137 लक्जरी फ्लैट बेचे थे। इनकी कीमत सात करोड़ रुपये और उससे अधिक थी।

अब डीएलएफ ने नई परियोजना ‘डीएलएफ प्रिवाना साउथ’ पेश की है, जो गुरुग्राम के सेक्टर 76 और 77 में 25 एकड़ में फैली हुई है। डीएलएफ ने कहा कि इस परियोजना को पेश करने से पहले के चरण में ही 72 घंटे में सारे अपार्टमेंट बिक गए हैं।

इस परियोजना में सात टावर में 1,113 लक्जरी आवास शामिल होंगे। इनमें चार बीएचके अपार्टमेंट और पेंटहाउस हैं।