राष्ट्रपति मुर्मू को पांच देशों के राजनयिकों ने अपना परिचय पत्र सौंपा

Diplomats-from-five-nations-present-their-credentials-to-the-President.jpg

नयी दिल्ली,  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को श्रीलंका और यूनान सहित पांच देशों के राजनयिकों ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में अपना परिचय पत्र सौंपा।

राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, अपना परिचय पत्र सौंपने वाले राजनयिकों में श्रीलंका की उच्चायुक्त क्षेणुका धीरेनी सेनेविरत्ने, यूनान की राजूदत अलिकी कौत्सोमिटोपोलू, जाम्बिया के उच्चायुक्त पेर्सी पी चंदा शामिल हैं।

विज्ञप्ति के मुताबिक, अजरबैजान गणराज्य के राजदूत एलचिन नरीमन ओग्लू हुसेइन्ली और लेसोथो के उच्चायुक्त लेबोहांग वेलेंटाइन मोचाबा ने भी अपना परिचय पत्र राष्ट्रपति को सौंपा।