सोच में स्पष्टता और योग का कैरियर में मिली सफलता में बड़ा योगदान : बोपन्ना

fx2yerey1b5ur9eepzxj

नयी दिल्ली,  अपने कैरियर की 500वीं जीत दर्ज करने वाले रोहन बोपन्ना ने कहा है कि सोच में स्पष्टता और आयंगर योग से स्वास्थ्य में सुधार के कारण वह कैरियर में इतनी सफलता अर्जित कर सके ।

बोपन्ना और आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन ने जॉन मिलमैन और एडवर्ड विंटर को आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में हराया । यह बोपन्ना के कैरियर की 501वीं जीत थी । वह भारतीय टेनिस के सबसे सफल खिलाड़ियों में से है । लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा ने 700 से अधिक जीत दर्ज की जबकि महेश भूपति 700 जीत से सिर्फ तीन जीत पीछे रहे ।

बोपन्ना ने आधिकारिक प्रसारक चैनल पर पूर्व खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन से बातचीत में कहा ,‘‘ यह बहुत खास अनुभव है कि मैं 500 मैच जीत सका । इस सफर में कई कुर्बानियां शामिल है और कई लोग मेरे साथ रहे ।’’

उन्होंने कहा कि उन्हें घुटने की चोट के कारण अपनी सर्विस और वॉली में बदलाव करना पड़ा और बेसलाइन पर ही खुद को सीमित रखा ।

उन्होंने कहा ,‘‘ अपने अंदाज में सर्व और वॉली नहीं लगा पाना काफी कठिन था । मुझे घुटने के दर्द के कारण इसमें बदलाव करना पड़ा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ कोरोना महामारी के दौरान मैने आयंगर योग शुरू किया जिससे मेरे स्वास्थ्य में काफी सुधार आया । मैं सप्ताह में चार बार 90 मिनट का सत्र कर सकता हूं । इससे मैं मानसिक रूप से भी काफी मजबूत हुआ ।’’

43 वर्ष के बोपन्ना एटीपी मास्टर्स सीरिज युगल खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने जब उन्होंने एबडेन के साथ इंडियन मास्टर्स खिताब जीता ।