बयान में बताया गया है कि दूतावास और महावाणिज्य दूतावास को 10 जनवरी से अगली सूचना तक अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इक्वाडोर स्थित चीनी दूतावास के अनुसार, यहां ऐसी सुरक्षा घटनाओं के बारे में कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, जिससे चीनी उद्यम और नागरिक चिंतित हों। देश में ‘आंतरिक सशस्त्र संघर्ष’ के कारण इक्वाडोर के राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ ने सोमवार को 60 दिन के आपातकाल की घोषणा की।