कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर पुस्तक का विमोचन

Beige-and-Black

पटना, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने बिहार विधानसभा परिसर में प्रसिद्ध समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को आयोजित एक राज्य समारोह में एक पुस्तक का विमोचन किया।

ठाकुर को उनकी जयंती से एक दिन पहले मंगलवार को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से मरणोपरांत सम्मानित करने की घोषणा की गई थी।

बिहार विधानसभा परिसर में ठाकुर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद राज्यपाल ने विधानसभा परिसर में ‘राजकीय समारोह’ नामक एक पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक ठाकुर सहित राज्य की प्रमुख हस्तियों की जयंती और उनकी पुण्यतिथि पर आधारित है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बिहार विधानसभा परिसर में दिवंगत समाजवादी नेता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस मौके पर कई अन्य नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।

बिहार सरकार ने ठाकुर की 100वीं जयंती के अवसर पर आज कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है।