ज़मीन से जुड़े एक्‍टर हैं बोमन ईरानी

47 के हो चुके, केरेक्‍टर एक्टर बोमन ईरानी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्मों में अपने अभियन का परचम लहरा चुके बोमन हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ में नजर आए।

21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘डंकी’ को लेकर फैंस के बीच गजब का क्रेज नजर आया। अपने करियर में, एक के बाद एक, लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले राजकुमार हिरानी की इस फिल्‍म ने भी बॉक्‍स ऑफिस पर परचम फेहरा दिया।

‘डंकी’ में शाहरूख खान, विक्‍की कौशल और तापसी पन्‍नू जैसे कलाकारों के बीच बोमन ईरानी की इमोशनल टाइमिंग कॉमेडी को काफी पसंद किया जा रहा है।

एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के पहले बोमन ईरानी अपनी पुश्‍तेनी दुकान को चलाने के साथ शौकिया तौर पर फोटोग्राफी करते थे। कुछ वक्‍त तक उन्‍होंने दक्षिण मुंबई स्थित होटल ताज में सर्विस गेनर का काम भी किया।

लेकिन आज बोमन हिंदी सिनेमा के ख्‍याति प्राप्‍त चरित्र अभिनेताओं में से एक हैं। वह अब तक 100 से अधिक हिंदी, तेलुगु, मराठी और तमिल फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।

बोमन ईरानी ने 2003 की कॉमेडी फिल्म ‘मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.’ में जे. अस्थाना की भूमिका में सभी का ध्यान आकर्षित किया।  उसके बाद बाद वह ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ (2006) में दिखाई दिए।

आमिर खान के साथ ‘3 इडियट्स’ (2009) में डॉ. वीरू “वायरस” सहस्त्रबुद्धे के शानदार किरदार के लिए बोमन को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार और नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए स्क्रीन अवॉर्ड मिला।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, फिल्मफेयर पुरस्कार और आईफा पुरस्कार सहित, कई पुरस्कार जीत चुके बोमन ईरानी, जमीन से उठे और जमीन से जुड़े हुए कलाकार हैं। वह शुरू से यूनिक फिल्में करते आ रहे हैं।